Zoom Cloud Meeting App क्या है
Zoom Cloud Meeting App क्या है ? जब देश में लॉक डाउन की समस्या हुई, तो सब WhatsApp या दूसरे App के जरिए वीडियो कॉल से बात कर रहे थे | तब Zoom App लॉन्च किया गया। यह एक वीडियो कॉलिंग ऐप है, इसमें आप Chat भी कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस काफी सरल है। लॉकडाउन के कारण जूम एप की मांग अधिक होने लगी है।
Zoom App को किसने बनाया –
Zoom Meeting Software को चीनी अमेरिकी एकिक युअन ने बनाया है। यह कंपनी के CEO भी है| यह चीन के शांगझांग के रहने वाले हैं, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया जाकर सिलिकॉन वैली में अपनी कंपनी शुरू की है।
Zoom App का उपयोग-
Zoom App में 100 लोग जुड़ सकते हैं, इसलिए स्कूल कॉलेज तथा बैठकों के लिए इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है। इसमें आप 40 मिनट तक बात किया जा सकता है
Zoom App को Download कैसे करें-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के PlayStoreपर जाएं।

2. आपको वहां Zoom App Search करना है|
3. फिर आपको वहां से Zoom App को Insall कर ले इस प्रकार आपका Zoom App Download जाएगा|
अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा जिनमें तीन ऑप्शन होंगे-
1 Join Meeting
2 Sign up
3 Sign in

Join Meeting –
- अगर आप बिना Sign in हुए Meeting या Class में Join होना चाहती हैं, तो Join Meeting पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको Meeting Id व Name पूछा जाएगा।

- आपके आपको Meeting Id व Name डालना है, फिर जॉइन मीटिंग में क्लिक करना है|
इसके नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे –
1. अगर आप मीटिंग में अपना ऑडियो कनेक्ट करना चाहते हैं, तो ऑडियो पर क्लिक करें।
2. अगर आप मीटिंग में अपना वीडियो कनेक्ट करना चाहते हैं, तो माय वीडियो में क्लिक करें।
Sign up-
- Zoom app में अकाउंट बनाने के लिए, आपको Sign up पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसने आपको Date of Birth पूछा जाएगा।

- आपको अपना Date Of Birth डालना है।
- अब आपको Email Id, First Name & Last Name पूछा जाएगा।

- आपको अपना Email Id, First Name & Last Name डालना है।
- फिर आपको Sign up पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करेंगे आपके Email में मैसेज आएगा।

- जहां Activate Account का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ पूछा जायेगा अगर आप स्कूल की मीटिंग से Sign in चाहते है, तो Yes करना है वरना No.
- फिर Continue पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने 1 पेज खुलेगा, जिसमे आपका First Name, Last Name, Password, Confirm Passord पुछा जायेगा|

- आपको अपना First Name, Last Name और पासवर्ड डालना है कन्फर्म पासवर्ड में फिर से वही पासवर्ड को डालना है|
- आपका पॉसवर्ड 8 अंक से ज्यादा होना चाहिये और उसमे A, b, c, d तथा कुछ अंक 1,5,3,4,होने चाहिए जैसे – 78Tmarch98
- इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने 1 पेज खुलेगा, जिसमे आपको जिन – जिन लोगो को मीटिंग में जोड़ना है, उसका ईमेल डालकर Invite पर क्लिक कर देना है|

- अब आपके सामने Start Meeting Now पर क्लिक करना है|फिर आपकी मीटिंग स्टार्ट हो जाएगी|

Sign in-
- अगर आपको Class लेनी है या मीटिंग करना है, तो आप Sign in में क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने पर आपको Email Id व Password पूछा जाएगा|
- आपको अपना Email Id व Password डालना है।
- इसके नीचे आपको Google, Facebook, SSO का ऑप्शन मिलेगा आप यहां से भी Sign in कर सकते हैं।
- Sign in करने पर आपको Verification के लिए Date Of Birth पूछा जाएगा।

- आपको अपना Date Of Birthडालना है।
- आपके सामने Creat Account का ऑप्शन आएगा।

- आप उसे क्लिक करेंगे तो आपका Account Creat हो जाएगा।
Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें-
जूम एप को खोलने पर आपके स्क्रीन में नीचे की ओर चार ऑप्शन होंगे
1 Meet & Chat
2 Meetings
3 Contacts
4 Settings

Know More
- राकेश झुनझुनवाला की सफलता – Rakesh Jhunjhunwala Life Story
- द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय (Draupadi Murmu Biography in Hindi)
- विद्युत केबल्स में सफ़ेद पाउडर का उपयोग क्यों किया जाता है?
- जीवाणु बैक्टीरिया के बारे में संपूर्ण जानकारी
- कॉकरोच बिना सिर कितने समय तक जीवित रह सकता है?
1 Meet & Chat –
- इस option में आपको सामने स्क्रीन पर Add Contect का ऑप्शन दिया है, यहां से आप email address , या From Phone Contect से Meeting Code भेज सकते हैं|

- Meet and Chat में स्क्रीन के ऊपर बाई ओर स्टार बना है इसमें आपको कुछ ऑप्शन जैसे All File, Contact Request व अपना नाम देखने को मिलेगा।

Meeting and Chat में 4 ऑप्शन दिए हैं-
i New Meeting
ii Join
iii Schedule
iv Share Scree-

i New Meeting –
- अगर आपको न्यू मीटिंग बनाना है तो न्यू मीटिंग पर क्लिक करेंगे।
- वहां आपको वीडियो ऑन यूज़ पर्सनल मीटिंग आईडी का ऑप्शन मिलेगा –

- Video on ऑप्शन से आप अपना वीडियो और ऑफ कर सकते हैं।
- Use Personal Meeting Id के ऑप्शन से आप पर्सनल मीटिंग कर सकते हैं।
आप मीटिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो स्टार्ट मीटिंग पर क्लिक करें। आपके सामने कुछ Permission आएगी उसे Go It करके Allow करना है।

Meeting on होते ही नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
- Mute – इस ऑप्शन से आप चलते हुए मीटिंग में अपनी आवाज को बंद कर सकते हैं।

- Stop Video – इस ऑप्शन से आप चल रहे मीटिंग में वीडियो को स्टॉप कर सकते हैं।

- Share – इस ऑप्शन से आप मीटिंग को शेयर कर सकते हैं।

- Participants – इस ऑप्शन में आपको जितने लोग ज्वाइन किए होंगे, वह दिखाई देगा तथा नीचे Invite का ऑप्शन होगा आप किसी को भी मीटिंग में Invite कर सकते हैं। तथा Mute All के Option से मीटिंग में जुड़े लोगो को Mute कर सकते है|

- More – More में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे-
- Disconnect – इस ऑप्शन को क्लिक करके आप मीटिंग से हट सकते हैं।
- Audio – इस ऑप्शन से आप अपना ऑडियो भेज सकते हैं।
- Chat – इस ऑप्शन से आप अपने साथ जुड़े लोगों से मैसेज में बात कर सकते हैं।

4. Meeting Settings– इस ऑप्शन में आपको सारी सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप सेटिंग कर सकते है|

Meeting on होते ही आपके स्क्रीन में ऊपर की ओर End का ऑप्शन होगा, उसे क्लिक करने पर आपके सामने 2 ऑप्शन मिलेगा –
- End Meeting For All – इस ऑप्शन से आप सबकी मीटिंग ख़तम कर सकते है|
- Leave Meeting – इस ऑप्शन से आप बस मीटिंग से हटेंगे|

ii Join Meeting-
- इस ऑप्शन में आपको Meeting Id पूछा जाएगा, आपको यह Id आपके Teacher या Manager Send करेंगे| जैसे ही आप आईडी पासवर्ड डालेंगे आप मीटिंग में जॉइन हो जाएंगे।

iii Schedule –
- इस ऑप्शन से आप कौन सी मीटिंग, किस समय, किस तारीख को करना चाहते हैं, यह डिटेल डाल कर रख सकते हैं| जैसे ही आपका मीटिंग का डेट नजदीक आएगा आपके मोबाइल में Notification आएगा व Alarm बजने लगेगा।

iv Share Screen –
- इस ऑप्शन से आप अपनी Screen शेयर कर सकते हैं| जिसके साथ आप मीटिंग Share करना चाहते हैं, आपको उसका मीटिंग आईडी डालना है।

2 Meetings –
- इस ऑप्शन में आपको आपकी Personal Meeting Id मिलेगी, जिससे आप यह आईडी किसी को भी भेज सकते हैं|

- इसके बाई ओर Start का ऑप्शन होगा, स्टार्ट को क्लिक करके आप मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं|

- अब इसके दाई ओर Edit का ऑप्शन होगा, एडिट को क्लिक करके के आप Passoword Change कर सकते हैं।

3 Contacts –
- Contact में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे-
- Started.

2. External Contact – इस ऑप्शन से आप अपने Phone Contact से मीटिंग के लिए किसी भी को Invite कर सकते हैं।

4 Settings –
- इस ऑप्शन से आप Contact, Meeting, Chat, About को सेट कर सकते हैं।
