Pencil के प्रकार – Typs Of Pencil

Spread the love

आज हम जानेंगे पेंसिल क्या है, और Pencil के प्रकार के बारे में तो चलिए जानते है |Pencil शब्द लैटिन के पेनीसिलस से लिया गया है, जिसका अर्थ है छोटी पूछ| इसकी खोज 1954 में हुई थी| 15 वीं सदी के मध्य पेंसिल का उपयोग केवल कलाकार किया करते थे|

पेंसिल लिखने वाक्य बनाने के काम आते हैं पेंसिल लकड़ी की होती है, इसके अंदर ग्रेफाइट का रोड होता है इस रोड को दो लकड़ी के टुकड़ों के बीच दबाकर उसे गोंद से जोड़ा जाता है| पेंसिल को छीलकर लिखा जाता है लिखने पर पेंसिलअपना रंग छोड़ती जाती है।

Pencil के प्रकार
@Penciltalk

पेंसिल का उपयोग –

पुराने समय में कोई पेन का इस्तेमाल नहीं करता था| सब पेंसिल का उपयोग करते थे, लेकिन आज भी स्कूलों में छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूलों में पेंसिल का इस्तेमाल कराया जाता है| पेंसिल से गलत लिखा हुआ शब्द को मिटाया जा सकता है, लेकिन पेन से गलत लिखा हुआ शब्द को मिटाया नहीं जा सकता है।

पेंसिल का उपयोग ड्राइंग बनाने में, रिकॉर्ड कार्य करने में, अक्षरांकन करने में, मोटी चमत्कार लाइन बनाने में, एरोहेड बनाने में, आंकन करने में, हल्की व महीन लाइन बनाने में तथा इसका उपयोग इंजीनियर व कलाकार भी करते हैं |

Know More

Pencil के प्रकार – 

पेंसिल के 18 प्रकार होते हैं, यह सभी पेंसिल अलग-अलग चीजों में काम आते हैं| पेंसिल के प्रकार कुछ इस तरह से हैं – 

Pencil के प्रकार
@Amazon.in

9H, 8H, 7H, 6H, 5H, 4H, 3H, 2H, H, F, HB, B, 2B, 3B, 4B, 5B, 6B, 7B” 

HB क्या है?

H का मतलब है हार्ड (कठोर), B का मतलब है बोल्ड (गाढ़ा)। पेंसिल बनाने के लिए लैड, ग्रेफाइट व कोलिन/ चीनी मिट्टी का उपयोग किया जाता है। कोलीन की मात्रा जितनी ज्यादा होगी उतना पेंसिल कठोर होता जाएगा| तथा कोलीन की मात्रा जितनी कम होगी उतना वह मुलायम होता जाएगा।

Pencil को तीन श्रेणी में बांटा गया है- 

  • कठोर ग्रेड
  • मध्यम ग्रेड
  • मुलायम ग्रेड

1. कठोर ग्रेड –

इस ग्रेड की पेंसिल का ग्रेड कठोर होता है|ग्रेड कठोर होने के कारण इस पेंसिल का रंग हल्का काला होता है| इस पेंसिल का उपयोग हल्की व महीन लाइन बनानेकठोर ग्रेड किया जाता है, तथा इस पेंसिल का उपयोग ज्यादातर सभी लोग करते हैं स्कूलों में बच्चे भी इस ग्रेड की पेंसिल से लिखते हैं|इस पेंसिल का उपयोग ड्राइंग बनाने के लिए भी किया जाता है। कठोर ग्रेड में निम्न पेंसिल आते हैं –

9H, 8H, 7H, 6H, 5H, 4H

2. मध्यम ग्रेड –

इस ग्रेड की पेंसिल का ग्रेड ना ज्यादा कठोर ना ज्यादा मुलायम होता है| इसका रंग हार्ड ग्रेड वाली पेंसिल से गाढ़ा होता है| इस पेंसिल का उपयोग रिकॉर्ड कार्य करने में,अक्षरांकन करने में, एरोहेड बनाने में, आंकन करने के लिए किया जाता है| तथा इसका उपयोग इंजीनियर व कलाकार भी करते हैं। मध्यम ग्रेड में निम्न पेंसिल आते हैं –

3H, 2H, H, F, HB, B

3. मुलायम ग्रेड –

इस ग्रेड की पेंसिल का ग्रेड मुलायम होता है| इस पेंसिल को थोड़ा सावधानी से उपयोग करना पड़ता है, तथा सावधानी से छीलना पड़ता है, क्योंकि यह जल्दी टूट जाती हैं| इस पेंसिल का ज्यादातर उपयोग ड्राइंग बनाने वाले कलाकार लोग करते हैं|

यह पेंसिल का उपयोग मोटी चमत्कार लाइन तथा हाइलाइटिंग के लिए किया जाता है| इस पेंसिल से ड्राइंग में बाल बनाए जाते हैं, इसका रंग अधिक गाढ़ा काला होता है। Pencil के लास्ट वाले भाग में पेंसिल कौन सी ग्रेड की है वह लिखा होता है। मुलायम ग्रेड में निम्न पेंसिल आते हैं –

2B, 3B, 4B, 5B, 6B, 7B 

चारकोल पेंसिल –

चारकोल पेंसिल बहुत ही मुलायम होती है| यह लाइन को मोटी तथा हाईलाइट करने के काम आती है| इसका रंग गाढ़ा काला होता है, इसका उपयोग ड्राइंग में आंख बाल बनाने के लिए किया जाता है।

Pencil के प्रकार
@Youtube

Colour Pencil –

यह पेंसिल नॉर्मल पेंसिल के जैसा होता है| यह बहुत सारे रंगों में आती है, इसे कलाकार अधिक उपयोग करते हैं।

Pencil के प्रकार
@Thesprucecraft

सफेद पेंसिल –

यह पेंसिल का उपयोग ड्राइंग को हाईलाइट कर के और अधिक सुंदर बनाने के लिए किया जाता है| इस पेंसिल से Drawing को सेड किया जाता है|

@Youtube

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके बताएं|

Manisha Rajput

Hello! I'm Manisha Rajput. I love write about amazing unknown facts which is useful in practical life!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *