fbpx

Logo फाइल फॉर्मेट

Spread the love

आज हम Logo फाइल फॉर्मेट के बारे में जानेंगे| फाइल फॉर्मेट कितने प्रकार के होते है, और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है| तो चलिए जानते है –

1. JPG –

Logo फाइल फॉर्मेट
www.dommus.com.br

JPG का पूरा नाम JOINT PHOTOGRAPHIC EXPERTS GROUP है। इसका उपयोग हाई कॉलिटी फोटोग्राफी और कम रेस में ऑनलाइन उपयोग किया जाता है| कोई फोटो JPG के पिक्सेल चौड़ाई से अधिक हो, तो उसकी कॉलिटी कम हो जाती है| यह ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट नहीं करता है, और प्रिंट कर उपयोग करने के लिए भी Recommend नहीं करता है।

2. PNG –

Logo फाइल फॉर्मेट
Zamzar

PNG का पूरा नाम PORTABLE NETWORK GRAPHICS है। PNG को इमेज को इंटरनेट पर ट्रांसफर करने के लिए डिजाइन किया गया है| यह प्रिंट के लिए नहीं बनाया है, यह ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करता है| इसका सबसे अच्छा उपयोग टेक्स्ट, ग्राफिक और ऑनलाइन क्रिसपर लुक बनाने के लिए किया जाता है इसकी पिक्सेल चौड़ाई को और नहीं बढ़ाया जा सकता है।

3. EPS –

Logo फाइल फॉर्मेट
SVGRepo

EPS का पूरा नाम ENCAPSULATED POSTSCRIPT FILE है| यह Logos और Illustrations को वैक्टर के रूप में इस्तेमाल करता है| इमेज की कॉलिटी में बिना कोई कमी लाए इसे किसी भी आकार में बढ़ाया जा सकता है| यह ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करता है तथा यह लार्ज फॉर्मेट प्रिंटिंग के लिए परफेक्ट है|

4. GIF –

Logo फाइल फॉर्मेट
SVGRepo

GIF का पूरा नाम GRAPHICS INTERCHANGE FORMAT है। इसका उपयोग खास तौर पर ऑनलाइन उपयोग, रंगों की संख्या की 256 तक कम करना और एनिमेशन कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है| यह हमें फाइल की साइज को कम करने की तथा ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करने की अनुमति भी देता है| यह PNG के जैसा ही है, पर इसकी कॉलिटी PNG से कम होती है।

Know More

5. PSD –

Logo फाइल फॉर्मेट
FileViewerPlus

PSD का पूरा नाम ADOBE PHOTOSHOP है। इसका उपयोग फोटोस तथा ग्राफिक को एडिट करने तथा वेब डिजाइन करने में किया जाता है| इसमें बहुत ही अच्छे ऑप्शन होते है जैसे – Layers With Marks, ट्रांसपेरेंसी, Tags, Actions, Filter आदि को सपोर्ट करने के साथ ही इमेज को स्टोर करके रखते हैं| इसकी पिक्सेल चौड़ाई को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

6. PDF –

Logo फाइल फॉर्मेट
Medium

PDF का पूरा नाम PORTABLE DOCUMENT FORMAT है। इसका उपयोग किसी भी डॉक्यूमेंट को उसकी डिजाइन और कॉलिटी को खींचे बिना शेयर करने के लिए किया जाता है| यह हार्ड कॉपी का ही एक डिजिटल रूप है, जिसका इस्तेमाल सामान्यतः ईमेल करने और शेयर करने के लिए किया जाता है| यहां तक कि एलिमेंट्स और चित्र भी निश्चित PDF फाइल से खींचे जा सकते हैं।

7. AI –

Seeklogo

AI का पूरा नाम ENCAPSULATED POSTSCRIPT FILE है। AI को एक सिंगल पेज वेक्टर आधारित ड्राइंग को EPS या PDF दोनों में से किसी एक फॉर्मेट में रेप्रेज़ेंट करने के लिए डिवेलप किया जाता है| यह एक Layer फाइल होता है, जिसका उपयोग चित्र और ग्राफिक डिजाइन में किया जाता है| जो आपका ओरिजिनल Logo In बनाता है।

आपको हमारी जानकारी कैसी लगी नीचे क्यूमेंट करके बताये|

Manisha Rajput

Hello! I'm Manisha Rajput. I love write about amazing unknown facts which is useful in practical life!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *