fbpx

Google Meet क्या है ? – How to use Google Meet

Spread the love

Google Meet क्या है ? Google Meet Google का Product हैं | Google हमेशा कुछ-कुछ लांच करता रहता है, लॉकडाउन में सब ऑनलाइन चल रहा है, तो Google ने हमारे काम को आसान बनाने के लिए Google Meet को लॉन्च किया है| ये Video Conferencing App हैं ये बिल्कुल फ्री है| यह एक बहुत ही Light Fast Interfacing वाली ऐप है |

Google Meet क्या है

गूगल मीट का उपयोग-

गूगल मीट बहुत ही अच्छा ऐप है, गूगल मीट की सुविधा पहले से हमारे Gmail में दी गई थी, लेकिन तब हम उसके बारे में नहीं जानते थे | गूगल मीट में 200 से ज्यादा लोग एक साथ जुड़ सकते हैं| गूगल मीट को लैपटॉप, कंप्यूटर व मोबाइल तीनों में चलाया जा सकता है | आपको लैपटॉप में चलाने के लिए कैमरा व माइक की आवश्यकता होगी, Google Meet मे एक Call 60 मिनट तक हो सकती है, गूगल मीट 30 सितंबर 2020 तक फ्री है |

क्या Google Meet सुरक्षित है ?

गूगल मीट बिल्कुल सुरक्षित ऐप है | इसमें आप सुरक्षित तरीके से मीटिंग कर सकते हैं | आजकल ऑनलाइन मीटिंग में डाटा चोरी की बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं, गूगल मीट में डाटा को नहीं चुराया जा सकता है |

गूगल मीट को अपने Gmail से चलाया जाता है, यह बहुत ही सुरक्षित है| कोई भी कंपनी मीटिंग करना चाहती है, तो आप बिना अपना नंबर दिए आप सीधे अपने Gmail में जाकर गूगल मीट से वीडियो कॉल कर सकते हैं गूगल ने अपने Video Calling Tools, Google Meet को अब सीधे Gmail में उपलब्ध करा दि हैं |

Google Meet को Phone में Download कैसे करें-

1. सबसे पहले आप Playstore में जाकर Google Meet को Search करें |

Google Meet क्या है

2. वहां से आपको Google Meet को Download करना है |

3. फिर आपको Google Meet को Open करना है |

4. आपके सामने एक पेज खुलेगा, Welcome to Meet उसके नीचे Continue का Option होगा उसे Click करना है |

Google Meet क्या है

5. आपके सामने कुछ Permission आएगी उसे Allow करना है |

Google Meet क्या है

Google Meet को Window में Download कैसे करें-

अगर आपको अपने लैपटॉप में Google Meet को चलाना है, तो आपको किसी भी प्रकार की कोई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना है | आप अपने लैपटॉप के किसी भी वेब ब्राउज़र जैसे Google, Chorme, Mozilla, Firefox या Browser में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

Google Meet में Account कैसे बनाए –

अगर आप पहले से ही Gmail, Google Photo, YouTube या कोई दूसरा Google Product का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको केवल Sign in करना है | अगर आपके मोबाइल में Gmail तथा Google Product नहीं है, तो इस स्थिति में आप Free में Sign in कर सकते हैं|

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें नीचे की ओर दो Options आएंगे –

  • Microphone
  • Video Mode
Google Meet क्या है

1. Microphone – अगर आप चाहते हैं कि आपकी आवाज कोई ना सुने, तो Microphone को Click करके आप Mute कर सकते हैं |

Google Meet क्या है

2. Video Mode – अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो, फोटो कोई नहीं देखे, तो Video Mode को Click करके बंद कर सकते हैं |

अब आपके स्क्रीन के बाई और तीन लाइन बना होगा, जिसे Touch करेंगे तो आपके सामने ऊपर की ओर आपका Gmail Id दिखाई देगा उसके नीचे कुछ Option होंगे –

  • Settings
  • Send Feedback
  • Help
Google Meet क्या है
  1. Settings आपको Settings के ऑप्शन में General Setting मिलेगा |
  2. Send Feedback इससे आप Feedback Send कर सकते हैं |
  3. Help इस ऑप्शन में आप कुछ-कुछ आर्टिकल देख सकते हैं |

इसके नीचे में आपको Privacy Policy, Terms Of Service का ऑप्शन दिया जाता है |

अब आपको वापस आना है | फिर आपको Screen के ऊपर में दाई ओर एक ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Option आएंगे –

  • Speaker
  • Phone
  • Audio off
  • Cancel
  1. Speaker – अगर आप मीटिंग में हो रही बातचीत को लाउड स्पीकर में सुनना चाहते हैं, तो Speaker पर Click करे |
  2. Phone – अगर आप मीटिंग में हो रही बातचीत को कम आवाज में सुनना चाहते हैं, तो Phone पर Click करें |
  3. Audio off – अगर आपको मीटिंग में हो रही बातचीत को नहीं सुनना है, तो Audio Off पर Click करें |
  4. Cancel – Cancel के Option से आप Screen पर Back आ सकतें हैं |

Google Meet क्या है Google Meet को कैसे यूज़ करें –

अब आपकी स्क्रीन पर नीचे की ओर दो ऑप्शन होंगे –

  • New Meeting
  • Meeting Code


इसे आप ऊपर की ओर स्लाइड करेंगे, तो आपके सामने एक Page खुलेगा | आपने जो भी मीटिंग अपने Google Calendar में Save करके रखा है, वह यहां दिखाई देगा |

Know More

New Meeting –

1. अगर आपको अपना खुद का मीटिंग बनाना है, तो न्यू मीटिंग पर क्लिक करें ।

2. आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा, जिसमें Share का Option दिया होगा।

3. आप जिन – जिन लोगों को Meeting Join कराना चाहते हैं, आप उसे WhatsApp या दूसरे App के सहारे Share कर सकते हैं ।

4. आप इसे डायरेक्ट Copy करके टैक्स मैसेज में भी भेज सकते हैं।

5. Meeting में आप से जितने लोग जुड़े होंगे वह यहां पर दिखाई देगा।

6. आपके सामने मैसेज का ऑप्शन होगा, आप मीटिंग करते करते ज्वाइन हुए मेंबर को मैसेज कर सकते हैं, तथा उनके मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।

Meeting Code –

1. अगर आपको मीटिंग ज्वाइन करना है, तो Meeting Code के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब आपको Meeting Code पुछा जायेगा |

3. यह Code आपको आपके Teacher या आपके Manager जो भी इस मीटिंग को बनाए होंगे, वह आपको भेजेंगे |

4. आपको उस Code को जस का तस वहां पर डालना है|

5. आप इस कोड को डायरेक्ट Copy करके Paste भी कर सकते हैं |

6. कोड डालने के बाद Join Meetting में Click करना है |

7. जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने Ask To Join का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करना है |

8. आप इसे Click करेंगे, तो यह मैसेज आपके Teacher या Manager के पास चला जाएगा|

9. जैसे ही आप के Manager मैसेज को Admit करेंगे, आप Meeting में Join हो जायेंगे और आप अपने Teacher को देख पाएंगे।

आपको ये जानकारी कैसी लगी ? कमेंट करके जरूर बताये।

Manisha Rajput

Hello! I'm Manisha Rajput. I love write about amazing unknown facts which is useful in practical life!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *