Cisco Webex Meeting App क्या हैं इसे कैसे यूज़ किया जाता है
Cisco Webex क्या है –
Cisco Webex एक Online Meeting App है |ये Application Meeting और Teaching के लिए बनाया गया है, इस App से आप घर बैठे Meeting Join कर सकते हैं | दोस्तों आज कोरोना महामारी के चलते पुरे देश में Lockdown है, इस Lockdown के कारण सभी काम ऑनलाइन किया जा रहा हैं | स्कूल कॉलेज के बंद होने के कारण स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, यह पढ़ाई सिस्को वेबैक्स (Cisco Webex )के जरिए हो रही है |

Cisco Webex का उपयोग –
Cisco Webex App में एक साथ 100 से ज्यादा लोग Video कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ सकते है | पहले स्कूल कॉलेज में पढाई offline होती थी, लेकिन आज घर बैठे ऑनलाइन पढाई किया जा सकता है, तथा देश के किसी भी कोने में आसानी से जुड़ा जा सकता है |हम एक राज्य से दूसरे राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन Meeting कर सकते है |
Cisco Webex download कैसे करे –
1. आपको Playstore में जाकर सिस्को वेबैक्स एप्लीकेशन (Cisco Webex Application) को Search करना होगा |
Download Here- Cisco Webex Meeting

2. फिर आपके सामने सिस्को App आएगा, उसे डाउनलोड करना है | डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करना है, इस Application को Open करने के बाद Terms Of Service को Accept करना है |

3. इसके बाद आपके सामने कुछ Permission आएगी, उसे Allow कर देना हैl Permission को Allow करने पर आपको तीन Option दिखेंगे |

⦁ Join Meeting
⦁ Sign up
⦁ Sign in
Meeting में Join कैसे करे –
1. अगर आप Meeting में Join होना चाहते हैं, तो आपको Join Meeting में Click करना है |

2. इसके बाद आपके सामने Meeting Number Or URL आएगा, उसे डाल देना है |

3. ये URL आपको आपके Manager या जो भी इस Meeting को बनाएंगे वह आपको Send करेंगे |
4. उसके बाद आपको आपका नाम और Email Id पुछा जायेगा |
5. आपको वहां अपना नाम और Email I’d डाल देना है|
6. नाम और Email I’d डालने के बाद Join को Click करना है |
7. जैसे ही Join को Click करेंगे आप Meeting में Join हो जाएंगे |
Cisco Webex में Account कैसे बनाये –
ये Application Zoom App के जैसा है |आप Cisco Webex में काम करना चाहते हैं, तो आपको Webex में Account बनाना पड़ेगा |
1. इसके लिए Sign up पर Click करें , Click करने पर नया Page Open होगा |

2. आपको वहां अपना Email I’d डालना है|
3. Email I’d डालने के बाद आपको Sign up पर Click करना है |

4. इसके बाद आपके सामने New Page खुलेगा, जिसमें आपको Country Name पूछेगा वहां आपको India डालना है |
5. इसके बाद आपको आपका First Name और Last Name पुछा जायेगा |

6. वहां आपको अपना First Name और Last Name डालना है |
7. Last Name डालने के बाद Continue को Click करना है|
8. Continue को Click करने पर आपका Account Create हो जाएगा ।
9. Account Create होने पर आपके Email मे Message आएगा |
Account में Password कैसे बनाए –
1. Account Create होने पर आपके Email में Massage आएगा |

2. आपको Email में जाकर Massage Open करना है |
3. Open करने पर Create Password का Option आएगा ,उसे Click करना है |

4. Click करने के बाद उसमें New Password डालना है ।

5. ध्यान रहे कि आपका Password कम से कम 8 अंक का होना चाहिए।
6. जिसमे दो लेटर कैपिटल और स्मॉल हो, और अंक शामिल हो और स्पेशल कैरेक्टर जैसे @,#,%,& आदि शामिल हो उदाहरण – MrApril199
7. उसके नीचे Continue Password का ऑप्शन आएगा वहां पर वही Password को फिर से डालना है |
8. Continue पर Click करना है आपका Password Ready हो जाएगा |
Sign in-
1. आपको Cisco Webex App पर वापस आना है, एप्लीकेशन में आने के बाद आपको Sign in पर Click करना है |

2. Sign in पर Click करने के बाद आपको अपनी Email I’d डालनी है |

3. Email I’d डालने के बाद ऊपर Next पर Click करना है |
4. जैसे ही Next पर Click करेंगे, आपको यहां Site दिखेगा उसे आपको Click करना है |

5. Click करने पर आपको Password पुछा जाएगा |
6. जो Password आप बनाए थे उसे यहां डालकर Next पर Click करना है \

7. अगर आप अपने Finger Print के साथ Sign in है तो Yes करना है वरना No करना है|
इसके बाद आपको यहां दो ऑप्शन दिखेंगे –
⦁ Start meeting
⦁ Join meeting

1. Start Meeting
⦁ अगर आप Meeting Start करना चाहते हैं, तो आपको Start Meeting पर Click करना है|⦁ इसके बाद आपको लगे कि Meeting Start करना है, तो नीचे Start पर Click कर देना है|
⦁ जैसे ही Start पर Click करेंगे, आपका Meeting Start हो जाएगा |

⦁ अगर आप चाहते हैं कि आपके Meeting , Class में कोई Join हो तो Meeting Number वहां दिया है|
⦁ उसे Send कर देना है, ताकि वह इस Meeting Number को डालकर आसानी से Join हो सके|
⦁ अगर आप Meeting या Class के दौरान Camera को On करना चाहते हैं तो नीचे Camera का Option दिया है उसे Click कर देना है|

⦁ अगर आप Video के साथ Meeting या Class Start करना चाहते है तो Start My Video पर Click करें|

2. Join Meeting
⦁ अगर आप Meeting Join करना चाहते है, तो Join Meeting पर Click करना है |
⦁ Join Meeting Number को डालना है|

⦁ और Next पर Click करना है, फिर आप Meeting मे Join हो जाएंगे |