fbpx

सभी DSLR काले रंग के क्यों होते है

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है, आप सभी का हमारे चैनल पर आपको एक से बढ़िया एक रोचक जानकारियां जानने को मिलते हैं| तो हमेशा की तरह आज भी मैं कुछ हैरान करने वाले महत्वपूर्ण बातें लेकर हाजिर हूँ जिसे आपके साथ साझा करने वाली हूँ|

तो दोस्तों आप सभी ने कैमरा देखा ही होगा चाहे वह किसी भी प्रकार का कैमरा हो, जैसे – फिल्मों में शूटिंग के लिए इस्तेमाल करने वाला हो या DSLR कैमरा हो|क्या आपने कभी ध्यान दिया है, कि इन कैमरे का रंग हमेशा काला (ब्लैक) ही होता है| अब सोचने वाली बात है ऐसा क्यों होता है ? क्या आप भी इसका जवाब जानते हैं ?

अगर नहीं तो मैं आपके लिए इंट्रेस्टिंग इन्फॉर्मेशन लेकर आई हूँ| क्या कारण है, कि सभी DSLR काले रंग क्यों होते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए इसके कारण को समझाती हूं|

सभी DSLR काले रंग के होते है इसके पीछे दो मुख्य कारण होते हैं।

Image quality और Psychological reason

1. Image quality (इमेज क्वालिटी) –

इमेज क्वालिटी की बात की जाए तो काला रंग सबसे कम अमाउंट में लाइट को रिफ्लेक्ट करता है| जिसके चलते अगर हम तेज लाइट में भी किसी ऑब्जेक्ट की पिक्चर क्लिक करते हैं, तो उस ऑब्जेक्ट या इसके आस पास की चीजों का बिल्कुल नेचुरल कलर ही दिखाई देता है|

मान लीजिए कैमरा काले काले रंग का न होकर किसी अन्य रंग जैसे लाल रंग का हो और उस कैमरे से Sunny Day पर अगर कोई फोटो खींची जाए, तो वह लाल कैमरा बहुत बड़े पैमाने पर उस फोटो में लाल रंग को रिफ्लेक्ट करता है|

जिससे तस्वीर का असली रंग साफ दिखाई नहीं देगा और तस्वीर कुछ लाल दिखाई देने लगी तो इमेज की क्वालिटी को अच्छा बनाए रखने के लिए कैमरे को काले रंग का बनाया जाता है।

Know More

2, Psychological Reason (साइकोलॉजिकल रीज़न) –

कैमरे को काला बनाने का एक अन्य कारण साइकोलॉजिकल रीजन भी है, क्योंकि DSLR कैमरे का यूज़ ज्यादातर प्रोफेशनल लोगों द्वारा किया जाता है। और प्रोफेशनल फोटोग्राफर कमरे में फोटो लेने के साथ-साथ बाहर लोगों के बीच धूप में भी कैमरे का यूज करते हैं|

तो अगर DSLR को किसी अलग या चुभने वाले रंगों में बनाया जाए, तो लोगों का ध्यान उस पर जाने लगेगा इस कारण से फोटोग्राफर फोटो क्लिक करते समय अनकंफरटेबल होगा| तो इससे बचने के लिए DSLR कैमरे का रंग कला रखा जाता है।

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Manisha Rajput

Hello! I'm Manisha Rajput. I love write about amazing unknown facts which is useful in practical life!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *