ट्रेन में क्रॉस के निशान का क्या मतलब है
दोस्तों, ट्रेन के पीछे क्रॉस का निशान तो आपने देखा ही होगा, जो कि ट्रेन के आख़री डिब्बे में होता है। आप जानकर हैरान हो जाएँगे, कि ट्रेन के पीछे इस क्रॉस के निशान का कारण बड़ा ही मनोवैज्ञानिक है।
जी, हाँ! ट्रेन के पीछे क्रॉस का निशान का संबंध न तो किसी प्रकार के ख़तरे से है और ना ही अंग्रेज़ी के अक्षर X से है। किंतु यह निशान दर्शाता है, कि यह ट्रेन का सबसे आख़री डिब्बा है।
इतना ही नहीं, अगर यह आख़री क्रॉस वाला डिब्बा नहीं दिखे तो रेल्वे कर्मचारी यह देख के यह अनुमान लगा लेते है, कि ट्रेन का सबसे अंतिम डिब्बा ज़रूर कहीं ना कहीं छूट गया है।
जैसे ही रेल्वे कर्मचारी को यह ज्ञात हो जाता है, तो तुरंत ही कर्मचारी यह सूचना सम्बंधित रेल्वे स्टेशन और उससे जुड़े रेल्वे ट्रैक के सब स्टेशनो को संचारित कर देता है, जिससे वो जागरूक हो जाते है।
ट्रेन के पीछे इस X का सबसे बड़ा फ़ायदा दुर्घटना को रोकने से और ट्रेन के सम्पूर्ण डिब्बे के बारे में जानकारी से है।
दोस्तों, आपको यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कॉमेंट के माध्यम से ज़रूर बताए। यह हमें ऐसे ही सूचनाओं को आप तक पहुँचाने के लिए प्रेरित करता है।