टेबलेट में खाली जगह क्यों होता है

Spread the love

आप सभी ने मेडिकल टेबलेट तो देखी होगी और उनमे बने खाली जगह को भी देखा होगा, पर क्या आपने कभी सोचा है, कि टेबलेट में खाली जगह क्यों होता है ? इन दवाइयों के पत्तों पर इसे क्यों बनाया जाता है, तो चलिए इन दवाइयों के पत्तों पर बनी खाली जगहों के बारे में आपको बताते हैं|

आपने देखा होगा कि दवाई के पत्तों में बिल्कुल दवाई (गोली) के आकार की की जगह या बनावट होती है, पर उसमें कोई गोली या दवाई नहीं होती है| यह बिल्कुल खाली होता है, तो इनके कई सारे कारण होते हो सकते हैं| जैसे –

1. दवाई की सुरक्षा के लिए –

दवाइयों के बीच में खाली जगह हो को जानबूझकर बनाया जाता है, ताकि दवाइयों के बीच में पर्याप्त दूरी बनी रहे इनकी मदद से दवाइयां आपस में नहीं मिलती है| और किसी भी प्रकार के केमिकल रिएक्शन से बच्ची रहती हैं| इनका एक कारण यह भी है, कि इसकी मदद से दवाइयों को बिना किसी नुकसान किये लाया ले जाया जा सके|

इससे दवाइयां डैमेज नहीं होती और यह दवाइयों के लिए कसयोनिग इफेक्ट की तरह है।

2. प्रिंट एरिया बढ़ाने के लिए –

इन खाली जगहों को प्रिंट एरिया बढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है| आपने कभी कभी देखा होगा, कि किसी – किसी दवाई के पत्ते में सिर्फ एक ही टेबलेट होती है, ऐसे में दवाई से जुड़ी पूरी जानकारी देने में कठिनाई आती है| इसी समस्या को दूर करने के लिए खाली स्पेस का इस्तेमाल किया जाता है,

जिससे दवा से जुड़ी जानकारी जैसे – बनाए जाने का तारीख, खराब होने का समय तथा उपयोग में लाए गए कंपोनेंट्स आदि का पता चलता है|

3. पैकिंग में आसानी –

इन खाली स्पेस के कारण दवाई बनाने वाली कंपनी को पैकिंग में सुविधा हो जाती है| दवाइयां इन खाली स्पेस के होने के कारण मशीनों में फस्ती नहीं है, जिससे अधिक नुकसान नहीं होता है। इन्हीं सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए दवाई के पत्ते के बीच में खाली स्पेस बनाया जाता है|

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और ऐसी रोचक तथ्यों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए हमसे।

Manisha Rajput

Hello! I'm Manisha Rajput. I love write about amazing unknown facts which is useful in practical life!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *