fbpx

चमगादड़ से फैला नया कोरोना नियोकोव वैरिएंट

Spread the love

 नियोकोव वैरिएंट

ओमीक्रॉन के बाद अब कोरोना के नए वैरिएंट नियोकोव ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है वोहान  के वैज्ञानिक  ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है  कि यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका  में मिला है  इसकी संक्रमण  और मृत्यु दर दोनों ही बहुत जायदा है इसकी हर तीन मरीजों  में से एक की जान जा सकती है ।

रूस की न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक यह वैरिएंट नया नहीं है यह कोरोना वैरिएंट मर्स कोव वायरस से जुड़ा हुआ है । सबसे पहले 2012 और 2015 में पश्चिम ऐशियी देशो में इसके मरीज मिले थे साउथ अफ्रीका में यह नियोकोव वैरिएंट चमगादड़ के अंदर देखा गया है पहले पशुओ में ही देखा गया था ।

BioRxiv वेबसाइट पर प्रकशित शोध के मुताबिक नियोकोव और उसका सहयोगी वायरस PDF – 2180 – COV इंशानो को संक्रमित कर सकता है । वुहान यूनिवर्सिटी और चाइना अकादमी ऑफ़ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस नए कोरोना वायरस में इंसानो की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक म्युटेशन की जरूरत है ।

उधर रूस के virology and biotechnology department ने कहा है की फिलहाल इस वैरिएंट के इंसानो में फैलने की छमता कम  है  हमें इसकी छमता और जोखिम को लेकर जॉच करनी चाइये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *